Saturday, March 7, 2009

आज का नेता


अगर जीना है शान से

तो सीखो दो मंत्र हमसे

जाना पड़ा कहीं सभा में

और देना पड़े भाषण तुम्हे

तो बोलो ,

जीवन करेंगे स्वर्ग

गरीबी मिटाके ।

देंगे रोज़ी कर्जा दिलके ,

कार्लो वादा मुट्ठी दिखाके

छिपालो सच्चाई तारे दिखाके ।

बढ़ जायेगी शान नारे लगाके ।

और रहना हो समाज में,

प्यार दिखाओ ,

झूठी नफरत दबाके

खिसख जाओ फ़ौरन ,

सहानुभूति देके

बनालो काम अपना ,

चापलूसी करके

पड़ जाए काम उसका ,

तो मजबूरी दिखादो

बढ़ जायेगी शान

व्यवहारी केह्लआके ।


विद्या शर्मा...


No comments: