Sunday, March 8, 2009

एहसास


एहसास एक अनुभूति है

स्पर्श की

सुखद, सुंदर

मधुर है ।

रसमय है ,

कविता है

और

काव्य है ।

एहसास

एक डरावना ख्वाब है ,

नज़रों का ।

टेडी भ्रकुटी

फैली हुई पुतलियों

और

तने हुए नथुनों का ।

ठहरे हुए पलकों

भिंचे हुए दांतों

और

खुले हुए होंठों का ।

एहसास प्यास है

किसी के एहसान का ।

मैत्री है

कृतघ्नता है

और

कर्तव्य है

आदर्श है ,

है

और

जज्बा है ।

एहसास एक अनुभव है

छूअन का ,

चुभन ka

और

बंधन का ।

आशाओं का

और

चितवन का ।


विद्या शर्मा ...

No comments: