तुम रूप हो
किसी का ,या
जादू हो ,
किसी के नाजुक
हाथों के
पोरों की
तुम , कला हो
या
कलाकार को तुम
गढ़ती हो
या कलाकार तुम्हें
गढ़ता है |
तुम पसंद हो
उसकी या
वो पसंद है , तुम्हारी|
प्रेरणा हो
तुम उसकी या
प्रेरित है वो तुमसे ,
प्रियतम है वो
तुम्हारा या
प्रेयसी हो तुम
उसकी |
साधिका हो तुम
उसकी या
साधक है वो
तुम्हारा |
हे !! प्रतिमा !!
याचिका हो तुम
उसकी या
याचक है वो
तुम्हारा ?
क्या हो ????
विद्धया शर्मा ..
No comments:
Post a Comment